Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुख्यमन्त्री को आदि हिमानी चामुण्डा ले जाने का गोकुल बुटेल से किया आग्रह :- प्रवीन कुमार

 हिमाचल प्रदेश में  पालमपुर स्थित घुग्गर नाला मन्दिर के नजदीक पहला भव्य इस्कॉन मंदिर बनने जा रहा है

पालमपुर,रिपोर्ट नेहा धीमान 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शायद हिमाचल प्रदेश में  पालमपुर स्थित घुग्गर नाला मन्दिर के नजदीक पहला भव्य इस्कॉन मंदिर बनने जा रहा है। आज विजय दशमी के महापर्व पर पालमपुर के उप मण्डल अधिकारी ( ना ) डाक्टर अमित गुलेरिया जी के अभूतपूर्व प्रयासों से मन्दिर का भूमि पूजन किया गया । इस सुअवसर पर कई राजनीतिक , सामाजिक , व्यवसायिक हस्तियों के अतिरिक्त मुख्यमन्त्री के प्रधान प्रोधोगिकी सलाहकार श्री गोकुल बुटेल जी से विशेष मुलाकात हुई । 

इस धार्मिक समारोह के उपरान्त पूर्व विधायक ने श्री गोकुल बुटेल जी से आग्रह किया कि एकबार  मुख्यमन्त्री जी को आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर में भी लेकर जाओ । पूर्व विधायक ने कहा  डाढ में भी ओर मन्दिर के साथ भी हैली पैड बना है ऐसे में मुख्यमन्त्री जी को कोई परेशानी नहीं होगी । पूर्व विधायक ने श्री गोकुल बुटेल से दावे ओर विशवास के साथ कहा अगर एकबार मुख्यमन्त्री जी का दोरा हो जाए तो मुख्यमन्त्री स्वयं यहाँ प्राकृतिक के अदभुत नजारे को देखकर बहुत सी समस्याओं का समाधान कर देगे । मसलन निर्माणाधीन मन्दिर भवन , विजली  ,पानी , रास्ते व प्रस्तावित रज्जू मार्ग इत्यादि कार्यो को गति मिल जाएगी ।




Post a Comment

0 Comments

राजस्व लोक अदालतों में 45 हजार से अधिक इंतकाल मामलों का निपटारा किया गया: मुख्यमंत्री