Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पंडोह डैम के पास निर्माणाधीन रोप-वे पर मंडरा रहे खतरे के कारण हाईवे के मरम्मत कार्य में आ रही बाधा अब हुई दूर

                                 न रुकेगा हाईवे का मरम्मत कार्य और न ही गिरेगा निर्माणाधीन रोपवे

मंडी,रिपोर्ट संगीता मंडयाल 

पंडोह डैम के पास निर्माणाधीन रोप-वे पर मंडरा रहे खतरे के कारण हाईवे के मरम्मत कार्य में आ रही बाधा अब दूर हो गई है। एनएचएआई और आरटीडीसी के बीच मंगलवार को इस विषय को लेकर समझौता हो गया। आरटीडीसी टूटे कैंची मोड़ के साथ मां बगलामुखी मंदिर के लिए रोपवे सब स्टेशन का निर्माण कर रही है। रोप-वे सड़क मार्ग के ऊपर निर्मित हो रहा है। जबकि कैंची मोड़ का निर्माण झील के तट से शुरू किया गया है। 

यहां रोप-वे के साथ सड़क धंसने से सब स्टेशन भवन के गिरने का खतरा बन गया था। जबकि रोपवे के ठीक नीचे धंसने वाली सड़क से सब स्टेशन के गिरने के खतरे पर कैंची मोड़ निर्माण कार्य रूक रहा था। यही दोनों का विवाद था। जोकि मंगलवार को समाप्त हो गया। समझौते के अनुसार अब दोनों एजेंसी अपना अपना काम निरंतर जारी रखेंगी। रोपवे का सब-स्टेशन को रॉक बोल्ट के साथ पक्का किया गया है। धंसने वाले सड़क हिस्से को एनएचएआई ने नीचे गिरा दिया। अब इन्हें भी ऊपर से गिरने का कोई खतरा नहीं है।इस संबंध में एनएचएआई के परियोजना निदेशक वरुण चारी ने बताया कि आरओ अब्दुल बसीद और रोपवे के सीजीएम रोहित ठाकुर मौके पर आए थे। दोनो पक्षों में सौहार्द बातचीत हुई है। एक दूसरे के निर्माण कार्य सुरक्षित और बिना किसी व्यवधान की जारी रहेंगे।





Post a Comment

0 Comments

पाठशाला धानग में मनाया गया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस