Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल के तीसरे धार्मिक स्थल मां भंगायणी के लिए एचआरटीसी बस सेवा शुरू

 शिमला से इस रूट पर यात्री को पहली बस सेवा का लाभ मिलेगा। बस में प्रतियात्री किराया 456 रुपये तय किया गया है

शिमला,रिपोर्ट नीरज डोगरा 

प्रथम दर्शन सेवा के तहत हिमाचल पथ परिवहन निगम( एचआरटीसी)  ने मंगलवार से शिमला से लाणी बोराड़ हरिपुरधार के लिए बस सेवा शुरू की। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह बस माता भंगायणी मंदिर से आगे लाणी बोराड़ तक चलेगी। शिमला से इस रूट पर यात्री को पहली बस सेवा का लाभ मिलेगा। बस में प्रतियात्री किराया 456 रुपये तय किया गया है। इस बस में सम्मान कार्ड, स्मार्ट कार्ड, महिला यात्रियों को 50 फीसदी छूट भी मिलेगी।

यात्री बस में सीटों की बुकिंग ऑनलाइन भी कर सकेंगे। बस सुबह 5:30 बजे ढली, 6:30 बजे आईएसबीटी शिमला, 7:50 बजे सोलन, 9:30 बजे राजगढ़, 11:15 बजे नौहराधार से रवाना होगी। और दोपहर 1:00 बजे माता भंगायणी मंदिर पहुंचेगी। लाणी बोराड़ से बस शिमला के लिए सुबह 8:05 बजे, माता भंगायणी मंदिर से 10:10 बजे, नौहराधार से 12:15, राजगढ़ से 2:45 और सोलन से 4:50 पर रवाना होगी। 





Post a Comment

0 Comments

 संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण का विरोध प्रदेशभर में शुरू