Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सिरमौर जिले में बास्केटबॉल में गुरु नानक मिशन स्कूल पांवटा साहिब बना विजेता

                                 छात्र स्कूल पांवटा में चल रही जिला स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता

सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट    

 छात्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में खेली जा रही जिला स्तरीय अंडर-19 प्रतियोगिता में वीरवार को बास्केटबाल के फाइनल में गुरु नानक मिशन स्कूल पांवटा साहिब टीम ने द स्कॉलर्स होम स्कूल टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया है। फुटबॉल की खिताबी जंग द स्कॉलर्स होम पांवटा साहिब और बीबीजीत कौर स्मारक स्कूल के बीच होगी।

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रभारी नीरज माहेश्वरी और जसविंदर सिंह ने कहा कि लंबीकूद में मोहित ठाकुर प्रथम, अनिल श्रीवास्तव दूसरे और गौरव तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद में चिरागदीप प्रथम, राहुल दूसरे, समीर और रमन संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ में गौरव प्रथम, साहिल दूसरे और अभिषेक ने तीसरा स्थान हासिल किया। 200 मीटर दौड़ में गौरव प्रथम, अतुल श्रीवास्तव दूसरे और साहिल तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में अनिल श्रीवास्तव प्रथम, हरिमन दूसरे और सुमीत तृतीय स्थान पर रहे है। 800 मीटर में कार्तिक प्रथम, मनीष कुमार दूसरे व जतिन सैनी तृतीय स्थान पर रहे। 1,500 मीटर में मोहम्मद जुनैद प्रथम, मयंक लखेरिया दूसरे व कार्तिक तृतीय रहे। 5,000 मीटर दौड़ में मोहम्मद जुनैद प्रथम, मयंक दूसरे व अनुज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वीरवार को हुए फुटबाल के सेमीफाइनल में द स्कॉलर्स होम टीम ने दून वैली स्कूल टीम को हराया। फाइनल में बीबीजीत कौर और द स्कॉलर्स होम स्कूल पांवटा के बीच खिताबी जंग होगी। टेबल टेनिस में द स्कॉलर्स होम स्कूल विजेता और नारग स्कूल टीम उपविजेता रही। हैंडबॉल में सराहां टीम विजेता और विक्रम बाग स्कूल की टीम उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। शुक्रवार को जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह तीन बजे होगा।




Post a Comment

0 Comments

 बस अड्डा ऊना के बाहर निजी बसें खड़ी होने से खतरा