Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

माज और राष्ट्रहित में भागीदारी सुनिश्चित करें स्वयंसेवक: राम प्रकाश

                        राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झटिंगरी में एनएसएस शिविर का शुभारंभ

पधर,रिपोर्ट सोनिका ठाकुर 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झटिंगरी में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर गुरूवार को शुरू हुआ। शुभारंभ अवसर पर माइंड ऑपरेशन अकादमी निदेशक राम प्रकाश ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ाने के लिए अपने अधिकार से ज्यादा अपने कर्तव्य पर ध्यान देना चाहिए। जब हमें अपने कर्तव्य का बोध हो जाता है, तब समाज और राष्ट्रहित में अपनी जिम्मेदारी समझने शुरू करते हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों को मेमोरी पावर डेमो देकर अध्ययन के तौर तरीके सिखाए।वहीं विद्यार्थियों से नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने का आह्वान करते हुए समाज और राष्ट्रहित में बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।राम प्रकाश ठाकुर ने शिविर में हिस्सा ले रहे 19 स्वयंसेवकों को अपनी ओर से ट्रैक सूट भी भेंट किए।इससे पहले पाठशाला प्रधानाचार्य किरण शर्मा ने मुख्य अतिथि को एनएसएस कैप और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी यादव चौहान और प्रियंका शर्मा ने सात दिवसीय शिविर में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों बारे विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।रसायन विज्ञान प्रवक्ता विजेंद्र मुगलाना ने कहा कि पाठशाला  में एनएसएस यूनिट के गठन उपरांत पहली बार विशेष सिविल का आयोजन किया जा रहा है। जिससे स्वयंसेवी छात्र छात्राओं में खासा उत्साह है।




Post a Comment

0 Comments