Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विकासखंड इंदौरा के तहत बडूखर में व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान स्वर्गीय सतपाल पराशर की याद में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन करवाया गया

 कबड्डी टूर्नामेंट के संचालक भाइयों ने अपनी मां नीरू पराशर के साथ विजेता व उपविजेता टीमों को 9100 व 4100 रुपए के साथ ट्रॉफी भेंट की

बडूखर,रिपोर्ट अश्वनी चौधरी

युवाओं को नशों से दूर रखने के लिए एक प्रयास के रूप में आनंद पराशर व भरत पराशर  तथा अक्षय पराशर इन तीन भाइयों ने इस टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जिसमें हिमाचल के अलावा नजदीकी पंजाब क्षेत्र मुकेरियां, महद्पुर, बसंतपुर आदि क्षेत्र की टीमों ने इसमें भाग लिया व बीती रात रोमांचक मुकाबले में लगभग 1 बजे के करीब फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में हनुमान मंदिर टटवाली की टीम उपविजेता व पंजाब के महद्पुर की टीम विजेता रही।कबड्डी टूर्नामेंट के संचालक भाइयों ने अपनी मां नीरू पराशर के साथ विजेता व उपविजेता टीमों को 9100 व 4100 रुपए के साथ ट्रॉफी भेंट की।इन मुकाबलों में क्षेत्र के युवाओं की खासी तादाद चर्चा का विषय रही जहां सैकड़ों की तादात में युवा दर्शकों ने देर रात तक चले कबड्डी मुकाबले का आनंद लिया।





Post a Comment

0 Comments

1500 किलोमीटर का सफर तय कर कहाँ पहुंची पुलिस