Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कुगति में शिव पुत्र कार्तिकेय के दर्शन भक्त अब 134 दिन के बाद कर पाएंगे

                               आज से 134 दिन के लिए बंद हो जाएंगे कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट

भरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट 

कुगति में शिव पुत्र कार्तिकेय के दर्शन भक्त अब 134 दिन के बाद कर पाएंगे। वीरवार को कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट पूजा-अर्चना के बाद बंद कर दिए जाएंगे।यह कपाट वैसाखी वाले दिन खोले जाएंगें। ऐसे में दर्शनों के लिए वीरवार को मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होगी। कपाट बंद करने से पहले मंदिर में पानी की गड़वी (लोटा) भरकर रखी जाएगी। इसे अगले साल कपाट खोलने के बाद देखा जाएगा। 

मान्यता है कि यह गड़वी बताएगी कि अगला साल भरमौर वासियों के लिए कैसा रहेगा। गड़वी में पानी यदि कम पाया गया तो क्षेत्र में सूखे की स्थिति हो सकती है। यदि पानी भरा हुआ मिला को सुख-समृद्धि की संभावना बढ़ेगी। कपाट बंद करते समय पुजारी और स्थानीय लोग भगवान कार्तिक स्वामी से यही कामना करते हैं कि अगला सुख-समृद्धि से भरा हो। मंदिर के पुजारी मचलू राम शर्मा ने बताया कि देसी माह मार्गशीर्ष की 15 तारीख को कार्तिक स्वामी के कपाट बंद होते हैं। ये अगले साल वैसाखी के दिन श्रद्धालुओं के खोले जाएंगे। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है।





Post a Comment

0 Comments