Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला बिलासपुर में कबड्डी टीमों के चयन के लिए 14 नवंबर को होंगे ट्रायल

                              यह ट्रायल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भगेड़ के खेल मैदान में होंगे

बिलासपुर,रिपोर्ट दीनानाथ ठाकुर 

 कबड्डी एसोसिएशन बिलासपुर की ओर से जूनियर वर्ग की लड़के और लड़कियों की जिले की टीमों का चयन करने के लिए 14 नवंबर यानी मंगलवार को ट्रायल होंगे। यह ट्रायल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भगेड़ के खेल मैदान में होंगे।एसोसिएशन के महासचिव विजयपाल चंदेल ने बताया कि जूनियर वर्ग में लड़कों के लिए भार सीमा 70 किलोग्राम रहेगी, जबकि लड़कियों के लिए यह भार सीमा 65 किलोग्राम रखी गई है। ट्रायल में 1 जनवरी 2004 के बाद जन्म लेने वाले खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। 

ट्रायल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ आयु प्रमाणपत्र और आधार कार्ड लाना जरूरी रहेगा। उन्होंने बताया कि यह चयनित टीमें 22 से 24 नवंबर तक बिलासपुर के मारकंड में होने वाली राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेंगी। वहीं, संगठन की तरफ से जिला प्रधान दौलत राम ठाकुर सहित समस्त कार्यकारिणी ने इस बार जूनियर वर्ग की राज्य स्तरीय चैंपियनशिप की मेजबानी बिलासपुर देने के लिए एसोसिएशन के राज्य प्रधान राजकुमार ब्रांटा और महासचिव कृष्ण लाल का आभार व्यक्त किया है।एसोसिएशन के राज्य मीडिया प्रभारी बीएल धर्माणी ने बताया कि सीनियर महिला वर्ग की राज्य स्तरीय टीम के चयन के लिए भी ट्रायल 14 नवंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भगेड़ के परिसर में ही रखा गया है। सीनियर वर्ग की इस टीम के लिए भार सीमा 75 किलोग्राम तय की गई है, जबकि आयु के लिए कोई सीमा नहीं रखी गई है। सीनियर महिला वर्ग की यह राष्ट्रीय चैंपियनशिप इस बार दिसंबर के प्रथम सप्ताह में पंजाब में हो रही है। यहां से चयनित टीम राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रदेश का नेतृत्व करेगी।




Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट