Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

काँगड़ा शहर के साथ सटी प्रमुख तीन पंचायतों में अब लोगों के घर से कूड़ा उठाया जाएगा

                                                जोगीपुर, बीरता, ललेहड़ में घरों से उठाया जाएगा कूड़ा

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

शहर के साथ सटी प्रमुख तीन पंचायतों में अब लोगों के घर से कूड़ा उठाया जाएगा। इसको लेकर एसडीएम सोमिल गौतम ने जोगीपुर, वीरता और ललेहड़ पंचायत के प्रधानों के साथ बैठक की है। बैठक का उद्देश्य इन तीनों पंचायतों में खुले में कूड़े के फेंकने पर रोक और घर से कूड़ा उठाने की प्रक्रिया को शुरू करने के निर्देश देना था। उन्होंने इन पंचायतों की कूहलों से आने वाले कचरे और खुले में कूड़े को फेंकने पर पूरी तरह से रोक लगने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने इन तीनों पंचायत के प्रधानों को नगर परिषद कांगड़ा के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा जिस तरह नगर परिषद घर-घर जाकर कूड़ा एकत्रित कर रही है, ऐसे ही इन तीनों पंचायत में भी कूड़े को नगर परिषद के माध्यम से उठाया जाएगा। नगर परिषद में कूड़ा उठाने के लिए प्रति परिवार से 100 रुपये मासिक शुल्क वसूला जा रहा है। उसी तर्ज पर पंचायत में भी प्रत्येक परिवार के लिए यह शुल्क 100 रुपये रहेगा। यदि कोई किरायेदार वहां रहता है तो उसके लिए भी यह शुल्क उतना ही रहेगा। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को कूड़ा उठाने की इस प्रक्रिया का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा यदि कोई भी व्यक्ति खुले में कूड़ा फेंकते हुए देखा जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और साथ ही एक हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा। बैठक में जोगीपुर पंचायत प्रधान रिंपल कुमार, वीरता पंचायत प्रधान बिंदु कुमारी और ललेहड़ पंचायत प्रधान इंदिरा देवी मौजूद रहीं।




Post a Comment

0 Comments

 संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण का विरोध प्रदेशभर में शुरू