Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग को डबललेन करने की तैयारी

                              चंबा-भरमौर एनएच को डबललेन करने की तैयारी, अवैध कब्जे हटेंगे

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

चंबा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग को डबललेन करने की तैयारी है। इसके लिए एनएच प्राधिकरण ने प्रस्ताव तैयार कर केंद्र को भेजा है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने का इंतजार है। वहीं, इससे पहले एनएच पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी शुरू हो गई है।एनएच प्राधिकरण नेशनल हाईवे का सर्वे करवा रहा है। सर्वे के दौरान अधिकारी उन सभी स्थानों का निरीक्षण करेंगे, जहां एनएच किनारे अवैध कब्जे किए गए हैं। कुरांह, मैहला, राख, धरवाला और रजेरा सहित अन्य सभी जगह सड़क की पैमाइश करवाई जाएगी। 

अवैध कब्जों को लेकर प्राधिकरण को काफी समय से शिकायतें मिल रहीं थीं। एनएच किनारे अवैध रूप से किए गए निर्माण के कारण मार्ग का दायरा सिकुड़ रहा है। एक कब्जाधारी को देख दूसरा भी अवैध कब्जा करने की योजना बना रहा है। हालांकि, कुछ समय पहले एनएच प्राधिकरण ने अवैध कब्जाधारी चिह्नित किए थे। जमीन की राजस्व विभाग से पैमाइश करवाने के बाद जब उनका अवैध कब्जा निकला तो वहां से हटा दिया गया। अब दोबारा सर्वेक्षण करवाया जा रहा है। एनएच किनारे किए गए निर्माण कार्यों की पैमाइश की जा सकती है।सबसे पहले उस जगह कार्रवाई की जा सकती है, जहां एनएच पर अवैध कब्जे की शिकायतें मिल रही हैं। एनएच के किनारे वही लोग निर्माण कार्य करवा पाएंगे, जिनकी खुद की जमीन वहां राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में दर्ज होगी।एनएच के अधिशासी अभियंता राजीव शर्मा ने बताया कि एनएच से पहले भी अवैध कब्जे हटाए जा चुके हैं। अब दोबारा से एनएच किनारे किए गए अवैध कब्जों का सर्वेक्षण करवाया जाएगा। इसमें जो भी निर्माण कार्य अवैध रूप से मिलेगा, उसे हटाने के लिए नियमानुसार कार्रवाई को अंजाम में लाया जाएगा।





Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट