Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

छात्रों ने जाना आईआईएम सिरमौर दूसरे संस्थानों से कैसे हैं अलग

                                 नाहन कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया आईआईएम सिरमौर का भ्रमण

सिरमौर,ब्यूरो रिपोर्ट 

डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन के वाणिज्य विभाग के छात्रों ने निदेशक आईआईएम सिरमौर डॉ. प्रफुल्ल वाई अग्निहोत्री की पहल पर अपने शिक्षकों प्रो. कमल डोगरा और प्रो. शीबा के साथ आईआईएम सिरमौर का दौरा किया। छात्रों को आईआईएम के शिक्षकों और छात्रों के साथ बातचीत करने का अवसर मिला।प्रशासक ज्योत्सना गौतम ने परिसर में छात्रों का स्वागत किया और विभिन्न विभागों के अध्यक्षों से उनका परिचय कराया। आईआईएम सिरमौर में प्रवेश की चेयरपर्सन डॉ. अद्वैत राजेंद्र ने भारत में विभिन्न आईआईएम में प्रवेश की प्रक्रिया के बारे में बताया।

प्लेसमेंट और बाहरी संबंध के चेयरपर्सन डॉ. कार्तिकेयन बालाकुमार ने प्लेसमेंट और उद्योगों के साथ संबंधों के बारे में जानकारी दी।वरिष्ठ प्राध्यापक और चेयरपर्सन एमबीए डॉ. अजय सिंगल ने छात्रों को बताया कि आईआईएम सिरमौर अन्य संस्थानों से कैसे और क्यों अलग है और आईआईएम में सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में विस्तार से बताया।एमबीए टूरिज्म के चेयरपर्सन डॉ. विक्रांंत कौशल ने हिमाचल में पर्यटन उद्योग का महत्व बताया। प्रो. कमल डोगरा ने छात्रों को शानदार अवसर देने के लिए आईआईएम के निदेशक, प्रशासन और संकाय को धन्यवाद दिया।इस तरह छात्र जीवन भर के लिए अद्भुत अनुभव और यादें लेकर नाहन वापस आए। इस शैक्षणिक भ्रमण के सफल आयोजन पर प्राचार्य डॉ. प्रेमराज भारद्वाज ने वाणिज्य विभाग शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दी।




Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट