Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुलिस थाना हरोली के तहत बीटन एवं जखेवाल में मारपीट का मामला सामने आया है

                      मारपीट में चले तेजधार हथियार, युवक सहित छुट्टी पर आए पुलिसकर्मी घायल

ऊना,रिपोर्ट अविनाश चौहान 

पुलिस थाना हरोली के तहत बीटन एवं जखेवाल में मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की घटना में 20 वर्षीय युवक सहित एक पुलिसकर्मी जख्मी हुआ है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर तेजधार हथियार से वार करने के आरोप लगाए हैं। घायलों को अस्पताल में उपचार दिलाने के बाद पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायत में 20 वर्षीय दिनेश कुमार निवासी बीटन तहसील हरोली ने बताया कि शनिवार शाम 5.30 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर बीटन बाजार गया था। घर वापस आते वक्त अचानक उसके पीछे करीब चार मोटरसाइकिल सवार आए और गाली-गलौज करने लगे, लेकिन किसी तरह वहां से बच निकला।इस बीच मैंहदवानी (पंजाब) में भाई के पास दंगल देखने चला गया।

वहां से वापस आते वक्त 8.05 बजे शिव मंदिर के पास पहुंचे तो विनोद कुमार (विक्की), अनिल कुमार, अमनदीप (दीपू), चंद्र देव, गुरप्रीत, विनोद कुमार (अज्जू), गुरविंद्र, रूजल, राकेश कुमार और बाल किशन ने हमला कर दिया। विनोद ने उसके सिर पर तेजधार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया। मारपीट से किसी तरह भाई दीपक ने छुड़ाया।दूसरे पक्ष से अनिल कुमार निवासी जखेवाल डाक घर बीटन तहसील हरोली ने बताया कि वह हिमाच पुलिस में कार्यरत है और इन दिनों छुट्टी पर आया है। शनिवार को घर पर ही मौजूद था। करीब 6:15 बजे शाम को उसके ताया के लड़के विनोद कुमार ने बताया कि गांव का दीपक उसे फोन पर गाली-गलौज कर धमकियां दे रहा है। इस पर ताया का लड़का विनोद, चाचा बाल किशन, हुसन लाल और परिवार के अन्य सदस्य उनसे बात करने गए। लेकिन शिव मंदिर के पास पहुंचते ही दीपक कुमार, दिनेश कुमार, धर्मेंद्र, रमन कुमार, गोगी, बिंदू, मोहित और बिल्ला ने उन पर हमला कर दिया। दिनेश ने तेजधार हथियार से उसपर प्रहार कर दिया, जिससे उसके हाथ पर चोटें आई हैं। मारपीट में परिवार सदस्यों ने किसी तरह बचाया।




Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश में मानकों से नीचे गिरी कई नदियों की जल गुणवत्ता