Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बहुचर्चित क्रिप्टोकरेंसी मामले की आंच कुल्लू तक पहुंच गई है

                                      कुल्लू पहुंची क्रिप्टोकरेंसी की आंच, 10.90 लाख ठगी की शिकायत

कुल्लू,रिपोर्ट ओमप्रकाश ठाकुर 

हिमाचल प्रदेश में बहुचर्चित क्रिप्टोकरेंसी मामले की आंच कुल्लू तक पहुंच गई है। 10.90 लाख ठगने की शिकायत पर थाना भुंतर में आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्जकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में नरेश कुमार निवासी रामधार, पीपलागे तहलील भुंतर जिला कुल्लू ने कहा कि वह पारला भुंतर में मणिकर्ण रोड स्थित न्यू पुल के पास कंप्यूटर एजुकेशन ट्रेनिंग संस्थान चलाते हैं।


 
2014 को उनकी मुलाकात जितेंद्र कुमार निवासी गरलोग जिला मंडी से हुई, जो ढालपुर में जेके ग्रुप चलाता है। 16 फरवरी 2022 को जितेंद्र ने क्रिप्टो व फॉरेक्स के नाम पर झांसा देकर 2.5 लाख रुपये चेक के माध्यम से ले लिए। उन्हें इसका लाभ भी दिया और 29 अक्तूबर 2022 को चार लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से लिए।जबकि उन्हें चार लाख का चेक दिया जो बैंक में बाउंस हो गया था। अब जब अपने पैसे मांगे तो उन्हें कहा गया कि आपके पैसे क्रिप्टो और फॉरेक्स में डूब गए हैं। उन्हें उनके पैसे देने से मना किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जितेंद्र ने भरोसा दिलाकर कुल 10.90 लाख रुपये क्रिप्टो और फॉरेक्स के नाम परल ठग लिए हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि जिला कुल्लू में कई लोग क्रिप्टोकरेंसी के नाम से ठगे गए हैं। इनमें कई सरकारी अधिकारी, कर्मचारियों के साथ सेवानिवृत हुए कर्मचारियों के साथ कई लोग शामिल है। मगर कोई भी आगे नहीं आ रहा है और किसी ने भी पुलिस में भी शिकायत नहीं की। उधर, एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि भुंतर पुलिस थाना में क्रिप्टोकरेंसी का मामला मामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर फोरम की हुई बैठक