Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला कुल्लू में पुलिस जवानों से मिले डीसी

              उन्होंने तैनात पुलिस जवानों और अन्य कर्मियों से मुलाकात की और उन्हें दिवाली की बधाई दी

कुल्लू,रिपोर्ट ओमप्रकाश ठाकुर 

अटल टनल रोहतांग और लाहौल घाटी में हुई बर्फबारी के बाद शनिवार को उपायुक्त लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने अटल टनल, साडा बैरियर और कोकसर चौकी का दौरा किया।उन्होंने तैनात पुलिस जवानों और अन्य कर्मियों से मुलाकात की और उन्हें दिवाली की बधाई दी। कहा कि वे अटूट समर्पण के साथ स्थानीय लोगों और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रात दिन यातायात का प्रबंधन करते हैं।

उन्होंने लाहौल के चुनौतीपूर्ण इलाके और खराब मौसम में उनके प्रयासों और कार्यों की सराहना की। उन्होंने साडा बैरियर, अटल टनल और कोकसर चौकी में कार्य करने वाले कर्मियों से मुलाकात कर दिवाली की शुभकामनाएं दीं और मिठाई भी बांटी।उपायुक्त ने यातायात प्रबंधन की प्रभावशीलता को बढ़ाने के निर्देश दिए और काजा की ओर जाने वाले लोगों को सतर्कता बरतने को कहा। इस दौरान जिला वन अधिकारी अनिकेत और इंद्र भूषण भी साथ रहे। 






Post a Comment

0 Comments

कूड़ा एकत्रीकरण की तरह मार्गों में झाड़ू व नालियों की सफाई की भी व्यवस्था सुनिश्चित करे नगर निगम