Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

काँगड़ा जिले की लपियाना में बारिश में ही बिछा दी तारकोल

                                         इसके चलते इसके ज्यादा दिन तक टिक पाने पर सवाल उठ रहे हैं

काँगड़ा,रिपोर्ट नेहा धीमान 

 लोक निर्माण विभाग ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र के 32 मील रानीताल सड़क पर लपियाना में शुक्रवार को बिछाई गई तारकोल के लिए मौसम का ख्याल नहीं रखा गया। इसके चलते इसके ज्यादा दिन तक टिक पाने पर सवाल उठ रहे हैं। शुक्रवार को बारिश के दौरान तारकोल बिछाने का काम चलता रहा। बारिश होने पर भी काम को नहीं रोका गया। पानी से भीगी सड़क पर ही तारकोल बिछा कर सरकार को चूना लगाया जा रहा है। पानी और कम तापमान में तारकोल नहीं टिक पाती। 

इसके बावजूद विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं और ठेकेदार अपना काम निपटाने में जुटे हुए हैं। वहीं पंचायत प्रधान हारचकियां तिलक राज सहित स्थानीय लोगों ने रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि तारकोल के लिए उचित तापमान की आवश्यकता होती है। मौसम खराब होने और बारिश के बावजूद तारकोल बिछाई गई। उन्होंने कहा कि लंबे अरसे बाद तारकोल बिछाने का काम किया जा रहा है। इसमें भी लापरवाही बरती जा रही है। बारिश में तारकोल बिछाने से यह ज्यादा दिन नहीं टिक पाएगी। लोेक निर्माण विभाग शाहपुर के सहायक अभियंता विपुल पुंज ने बताया कि अच्छे ढंग से तारकोल नहीं बिछाया गया है, तो संबंधित ठेकेदार से दोबारा तारकोल डलवाई जाएगी।





Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट