Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जनजातीय क्षेत्र भरमौर में दिवाली पर लोगों को पटाखों की खरीदारी करने के लिए हेलिपैड तक जाना होगा

                                         दिवाली पर भरमौर-होली में हेलिपैड के पास बिकेंगे पटाखे

चम्बा,रिपोर्ट राकेश कुमार 

 जनजातीय क्षेत्र भरमौर में दिवाली पर लोगों को पटाखों की खरीदारी करने के लिए हेलिपैड तक जाना होगा। प्रशासन ने पटाखों की दुकानें लगाने के लिए नागरिक अस्पताल के पास हेलिपैड का स्थान चिह्नित किया है।पटाखे की दुकानें लगाने से पहले एसडीएम कार्यालय से अनुमति लेना भी अनिवार्य किया गया है। इस बारे में नागरिक उपमंडल अधिकारी भरमौर ने लिखित आदेश भी जारी कर दिए हैं।

इसी तरह होली में भी हेलिपैड को पटाखे की दुकानें लगाने के लिए चिह्नित किया गया है। प्रशासन ने आदेश जारी किए हैं कि कोई भी दुकानदार चिह्नित जगह के अलावा कहीं भी पटाखों की बिक्री नहीं करेगा। हादसों की आशंका के चलते प्रशासन ने रिहायशी बस्ती से दूर पटाखों की दुकानें लगाने के लिए स्थान चिह्नित किया है।नागरिक उपमंडल अधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने बताया कि आदेशों की अवहेलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की है कि वे पटाखे बेचने के लिए दुकानें हेलिपैड में ही लगाएं, जिससे आगजनी जैसी घटनाओं से बचा जा सके। पटाखे की दुकानें लगाने से पहले एसडीएम कार्यालय से अनुमति लेना भी अनिवार्य है।









Post a Comment

0 Comments