Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कांगड़ा में नई शिक्षा नीति पर शोध करेंगे चुराह के सन्नी

                                            शोध कार्य के प्रोजेक्ट निदेशक डाॅ. के शिवराम राव हैं

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

चुराह की चरड़ा पंचायत के सन्नी सूर्यवंशी आईसीएसएसआर के शोध कार्य में बतौर क्षेत्र अन्वेषक हुए नियुक्त हुए हैं।वह कांगड़ा जिले में नई शिक्षा नीति पर शोध कार्य करेंगे। उनके अनुभव एवं अन्य संस्थाओं के अनुभवों के आधार पर इस पद पर नियुक्त किया गया है। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विभाग को यह शॉर्ट टर्म प्रोजेक्ट आईसीएसएसआर नई दिल्ली की ओर से आवंटित किया गया है। 

शोध कार्य के प्रोजेक्ट निदेशक डाॅ. के शिवराम राव हैं। वह वर्तमान में सहायक प्रोफेसर और पुस्तकालय एवं सूचना विभाग के विभागाध्यक्ष हैं। शोध कार्य का विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रति शिक्षकों की जागरूकता, धारणा और तैयारी 2020: पठानकोट और कांगड़ा जिलों का एक अध्ययन है। चुराह से ताल्लुक रखने वाले सन्नी सूर्यवंशी ने आईसीएसएसआर के इस शॉर्ट टर्म प्रोजेक्ट में नियुक्त होने पर खुशी प्रकट की है। कहा कि शायद ही वह सबसे कम उम्र के शोधार्थी होंगे, जो आईसीएसएसआर के प्रोजेक्ट में काम करेंगे। सन्नी इसके पहले भी संस्थानों में कार्य कर चुके हैं।




Post a Comment

0 Comments