Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

हिमाचल के कई जिलों में कोहरे का अलर्ट, कुछ दिन रहेगा मौसम साफ

 


                         हिमाचल प्रदेश के सभी भागों में 8 जनवरी तक मौसम साफ रहने के आसार हैं

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के सभी भागों में 8 जनवरी तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। हालांकि, मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा सहित मंडी, सोलन, सिरमौर में 5-6 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में 9 जनवरी को बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।

प्रदेश के मैदानी जिलों में बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी घना कोहरा छाया रहा। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा सहित सोलन, सिरमौर और मंडी के कई क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने से ठंड बढ़ गई है। इन क्षेत्रों में नाममात्र के लिए धूप खिली। राजधानी शिमला सहित सूबे के ऊंचाई वाले जिलों में बुधवार को मौसम साफ रहने के साथ धूप खिली रही। बुधवार को धर्मशाला में अधिकतम तापमान 21.0, भुंतर में 19.9, सुंदरनगर में 19.4, सोलन में 19.0, कांगड़ा में 18.9, मंडी में 17.9, चंबा में 18.5, नाहन में 18.0, ऊना में 17.4, शिमला में 14.4, रिकांगपिओ में 14.3, कल्पा में 11.7, डलहौजी में 10.5, कुकुमसेरी में 8.5 और केलांग में 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।




Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट