Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सोलंगनाला से केलांग: बर्फ की राहों में जोखिम भरा सफर

                                    सोलंगनाला से केलांग की जोखिम भरी सड़क, धुंधी पुल के पास पलटी जीप

कुल्लू , ब्यूरो रिपोर्ट

मौसम खुलने पर मनाली के सोलंगनाला से केलांग की यात्रा जोखिमपूर्ण है। शुक्रवार सुबह भी, मनाली और अटल टनल के बीच धुंधी पुल के पास एक अंडे से भरी जीप ब्लैक आइस के चलते पुल के पास पलट गई। इससे सड़क कुछ समय के लिए बाधित हो गई। 


सुबह और शाम सोलंगनाला से केलांग के बीच जम रही बर्फ के कारण वाहन चलाना खतरनाक हो गया है। मनाली-केलांग के बीच वाहनों की आवाजाही भी वाहन पलटने से प्रभावित हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है । 








Post a Comment

0 Comments

कूड़ा एकत्रीकरण की तरह मार्गों में झाड़ू व नालियों की सफाई की भी व्यवस्था सुनिश्चित करे नगर निगम