Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भरमौर-हरछू-बड़ग्रां मार्ग पर सात दिन से यातायात ठप

                                बारिश व बर्फबारी के कारण बंद हुआ मार्ग नहीं हो पाया अब तक बहाल

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

भरमौर-हरछू-बडग्रां मार्ग बंद होने से मरीजों को पालकी या पीठ पर उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है। इसकी वजह से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। एक सप्ताह से यह मार्ग बंद है। इस कारण ग्रामीणों को पैदल ही दौड़ लगानी पड़ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी उस समय हो रही है, जब गांव में कोई व्यक्ति बीमार हो रहा है। उसे पालकी या पीठ पर उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है। 

मरीज को आठ किलोमीटर पलानी नाले तक पालकी पर उठाकर पहुंचाना पड़ता है। उससे आगे निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है। स्थानीय लोग मार्ग को यातायात के लिए बहाल करने को लेकर लोक निर्माण विभाग से मांग कर रहे हैं। स्थानीय निवासी कंचन, जोगिंदर, सचिन, देवी लाल और कुंज लाल ने बताया कि बडग्रां से भरमौर की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है। पलानी नाले तक बड़े वाहन जाते हैं। उससे आगे छोटे वाहनों की आवाजाही होती है, लेकिन बारिश व बर्फबारी के कारण पलानी नाला और अन्य कई स्थानों में मार्ग अवरूद्ध हैं। उधर, लोनिवि के अधिशासी अभियंता मीत कुमार ने बताया कि जल्द ही बंद मार्ग को यातायात के लिए बहाल करवा दिया जाएगा।





Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट