Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बीएसएफ की पहली महिला स्नाइपर का गृह आगमन: उत्सव और स्वागत

                                            बीएसएफ की पहली महिला स्नाइपर का स्वागत

शिमला , ब्यूरो रिपोर्ट 

मंडी की तुंगल घाटी की निवासी सुमन बीएसएफ में पहली महिला स्नाइपर बन गई हैं। तुगंल की बेटी बुधवार को अपने घर पहुंची तो स्थानीय लोगों और कांग्रेस नेता चंपा ठाकुर ने उसे बधाई दी। यह मुकाम सब इंस्पेक्टर सुमन ने सीमा सुरक्षा बल के इंदौर स्थित युद्ध कौशल विद्यालय में आठ हफ्तों के कठिन प्रशिक्षण में अच्छा रैंक हासिल किया है। 


56 पुरुषों में से एक ने प्रशिक्षण लेकर साहस दिखाया है। बीएसएफ में अब तक किसी भी महिला युवा ने यह पाठ्यक्रम पूरा नहीं किया है। सुमन तुंगल घाटी के कुटल गांव में रहती हैं। 28 वर्षीय सुमन कुमारी पंजाब यूनिट में बीएसएफ में उपनिरीक्षक हैं। जब वे पहली बार घर पहुंचे, उनके पिता दिनेश कुमार ठाकुर और माता माया देवी ने कहा कि वे बेटी की उपलब्धि से बहुत खुश हैं। कहा कि सुमन नाम से उनका नाम है। चंपा ठाकुर ने भी सभी लड़कियों को उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी।




Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट