Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

राज्य स्तरीय हिमाचल उत्सव लोक नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ शुरू

                                        राज्य स्तरीय हिमाचल उत्सव शुरू हुआ, 10 जिलों के प्रतिभागियों ने लोक नृत्य की प्रस्तुति दी

ऊना , ब्यूरो रिपोर्ट 

राज्य स्तरीय हिमाचल उत्सव का उद्घाटन जिला ऊना के समूरकलां में लता मंगेशकर सभागार में हुआ, जहां पारंपरिक वाद्ययंत्रों सहित लोक कलाकृतियों का प्रदर्शन हुआ। किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर दस जिले इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। 


ऊना जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग की अधिकारी नीलम चंदेल ने बताया कि प्रदेश की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से होते हैं। आयोजन में प्रत्येक दल को प्रस्तुति देने के लिए दस मिनट का समय दिया गया था। कार्यक्रम का आगाज करते हुए कुल्लू के सूर्य सांस्कृतिक दल और आस्था संस्था राजगढ़ सिरमौर के दल ने उत्कृष्ट प्रस्तुति दी।





Post a Comment

0 Comments

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे प्रदेश भर में तीन चुनावी रैलियां