Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

झिकली सिहाल की 5 वर्षीय बच्ची अंशिका की करे सहायता

                झिकली सिहाल की बच्ची अंशिका के इलाज के लिए आपकी सहायता की अपील

जवाली, रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

बिकास खंड फतेहपुर क्षेत्र की  ग्राम पँचायत मनोह सिहाल के गांव झिकली सिहाल की 5 वर्षीय बच्ची अंशिका के सिर पर एक फोड़े जैसा कुछ बन गया है । जिसका टांडा के डॉक्टरों ने पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज करवाने की सलाह दी है । 


लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी नाजुक है कि वह  बच्ची का इलाज करवाने में असमर्थ हैं। जिस पर शनिवार को मीडिया के माध्यम से बच्ची की माता ,बच्ची की दादी ,बच्ची के पिता व स्थानीय महिला मंडल प्रधान रेणु सपेहिया ने सरकार व दानी सज्जनों से अपील की है कि वह  जितनी हो सके बच्ची के इलाज को मदद करें । 


ताकि बच्ची का ऑपरेशन करवाया जा सके । वहीं जखाड़ा निवासी निखिल ठाकुर ने पँचायत वासियों के सहयोग के साढे ग्यारह हजार रु की राशि इक्कट्ठी कर बच्ची के परिजनों के सुपुर्द की । साथ ही अन्य लोगों से भी अपील की कि वह भी नन्ही बच्ची के इलाज को हरसम्भब सहायता करें । वहीं बच्ची की माता नीतू देबी ने एसबीआई का अपना बैंक खाता नम्बर 34885608156 आईएफएससी एसवीआईएन 0002341 भी जारी किया है । जिसके माध्यम से सहायता की जा सकती है ।



Post a Comment

0 Comments

हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर फोरम की हुई बैठक