Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विजिलेंस की बड़ी कामयाबी चुनाव के बीच पकड़ी 721 पेटी शराब

                                               हिमाचल प्रदेश में लगातार पुलिस के अभियान जारी 

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

चुनावी आचार संहिता के बीच पुलिस थाना जवाली के अंतर्गत आती भोल खास पंचायत के नरियाल गांव में सोमवार सुबह विजिलेंस विभाग धर्मशाला की टीम ने 721 पेटियां देसी शराब की भारी खेप बरामद की हैं। जानकारी के अनुसार विजिलेंस विभाग धर्मशाला में रविवार रात भोल खास पंचायत के नरियाल गांव के एक घर में शराब की बड़ी खेप रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी।

इस पर सोमवार सुबह ही विजिलेंस की टीम ने विभाग के एएसपी बद्री सिंह के नेतृत्व में गांव में दबिश दी। इस दौरान गांव के निवासी चैन सिंह के घर की तलाशी लेने के बाद अवैध रूप से रखी 721 पेटियां देसी शराब बरामद कीं गईं।पूछताछ के दौरान आरोपी चैन सिंह ने बताया कि यह देसी शराब उसके घर पर जान पहचान वाले पेशे से ठेकेदार दो व्यक्तियों ने रखी है। दोनों ने एक दिन बाद इस शराब को उठाने की बात कही थी। उधर, विजिलेंस विभाग के एएसपी के एएसपी बद्री सिंह ने बताया कि रविवार रात उन्हें चैन सिंह के घर में 721 पेटी शराब रखे जाने की सूचना मिली थी। इस शराब को विभाग की टीम ने दबिश देकर कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वहीं, आरोपी की ओर से अन्य दो आरोपियों के नाम लेने के बारे में पूछे गए सवाल में एएसपी ने बताया कि यह जांच का विषय है। पूछताछ के साथ-साथ ही सारे मामले का पता चल पाएगा और आगामी कार्रवाई की जाएगी।






Post a Comment

0 Comments

लोगो में जागरूकता पालमपुर में पकड़े तीन संदिग्ध