पहले दिन गुलाबा पहुंचे पर्यटकों की संख्या घटी
कुल्लू, ब्यूरो रिपोर्ट
मनाली-रोहतांग राजमार्ग पर पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है। लेकिन पहले दिन बुधवार को पर्यटकों की संख्या बहुत कम थी। इसकी वजह यह है कि सैलानियों को अभी गुलाबा की पुनरुद्धार की जानकारी नहीं दी गई है।
यहां आने वाले दिनों में बर्फ के बीच पर्यटकों को खूब मस्ती करते हुए देखने को मिलेगा। गुलाबा पर्यटकों के लिए चार महीने बाद फिर से खुला है। पुलिस ने कोठी में स्थित बैरियर को गुलाबी स्थानांतरित कर दिया है। यहां से आगे, सड़क संगठन रोहतांग दर्रा के लिए बर्फ हटाने में व्यस्त है।
गुलाबा में पुलिस बैरियर से आगे कोई वाहन नहीं चलेगा। गुलाबा में अभी 40 से 45 सेमी की बर्फ की चादर है। गुलाबा में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है, डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया। पहले दिन बुधवार को पर्यटकों की संख्या नगण्य रही। पर्यटकों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ेगी। वहीं गुलाबा खुलने के बाद अटल टनल पर यातायात दबाव कम होगा। जाम भी दूर होगा।
0 Comments