Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दो मंजिला घर में भयंकर आग

              दो मंजिला मकान में भीषण आग लगी, पूरे इलाके में अफरा-तफरी; दमकलकर्मी पहुंचे

चंबा, ब्यूरो रिपोर्ट 

चंबा के चुराह उपमंडल ग्राम पंचायत (शंतेवा चिल्ली) के गांव रूंडाल में एक भयंकर आग ने दो मंजिला घर को खाक कर दिया। इससे पीड़ित परिवार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। 


प्रभावित का नाम परसोत्तम पुत्र कदारा गांव रूंडाल ग्राम पंचायत (शंतेवा चिल्ली), तहसील चुराह, जिला चंबा है।  अग्निशमन विभाग की टीम और उपमंडलाधिकारी नागरिक चुराह मौके पर पहुंचे जैसे ही सूचना मिली। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने लगी। 


यह अग्निकांड वीरवार सुबह लगभग 9:30 बजे घर में शादी समारोह की तैयारियों के दौरान हुआ था। इस आग के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। भयानक आग से दो मंजिला मकान जल गया है, जैसा कि उपमंडलाधिकारी चुराह शशी पाल शर्मा ने बताया। ग्रामीण आग पर नियंत्रण करने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम काम कर रही है।



Post a Comment

0 Comments

छह माह का एडऑन कोर्स पांच से 10 हजार में होगा