Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एक निजी बस चालक की हार्ट अटैक से मौत हो गई

                                         सावधानी दिखाते हुए बस को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया

हमीरपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

 उपमंडल भोरंज के तहत एक निजी बस चालक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। अवाहदेवी से पट्टा रूट पर चलने वाली बस सोमवार सुबह निर्धारित रूट पर निकली। चालक देव कुमार (55) पुत्र तुलसी राम गांव नैली पंचायत मुंडखर ने बस का एक रूट पूरा किया।इसके बाद पट्टा से अवाहदेवी की ओर जाते वक्त बस्सी चौक पर पहुंचने चालक की सीने में अचानक दर्द उठा। उन्होंने सावधानी दिखाते हुए बस को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। इतने में वह वो बेसुध हो गए। बस में सवार कुछ लोग तुरंत उन्हें नागरिक अस्पताल भोरंज ले गए, लेकिन उनकी मौत हो गई। बीएमओ भोरंज डॉ. ललित कालिया ने बताया कि ड्राइवर की मौत हार्ट अटैक से मौत हुई है।



https://www.cgc.ac.in/course/all-courses/?utm_source=himchalfirstfast&utm_medium=babushahi&utm_campaign=himchalfirstfast





Post a Comment

0 Comments

रियासी में दर्द@नाक सड़क हाद@सा