Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जिला काँगड़ा के धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रैक में 26 को होगी एथलेटिक मीट

                                   राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में जून में कांगड़ा जिला का प्रतिनिधित्व करेंगी

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

 जिला कांगड़ा एथलेटिक्स संघ की ओर से शुक्रवार को धर्मशाला में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से दुष्यंत कैस्था को जिला कांगड़ा एथलेटिक्स संघ का चीफ पैट्रन बनाया गया। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ज़िला कांगड़ा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 26 मई को सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला में किया जाएगा। 

वहीं, इस प्रतियोगिता में से ही कांगड़ा टीम का चयन भी किया जाएगा। जो राज्य स्तरीय एथलेटिक्स में जून में कांगड़ा जिला का प्रतिनिधित्व करेंगी। जिलाध्यक्ष विक्रम चौधरी ने बताया कि उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का पंजीकरण की फीस 100 रुपये होगी।उन्होंने प्रतिभागियों से आग्रह करते हुए कहा कि वह अपना यूआईडी कोड बना लें, जो कि एएफआई की वेबसाइट में जाकर अपना कोड जनरेट कर सकते हैं। 

बिना यूआईडी कोड के कोई प्रतिभागी भाग नहीं ले सकता है। इस प्रतियोगिता में लड़के और लड़कियों अंडर-14, जिसमें 60 मीटर रेस, 600 मीटर रेस, लॉन्ग जंप और शॉटपुट, अंडर-16 की 100, 300, 800 मीटर दौड़ और दो किलोमीटर दौड़, लॉन्ग जंप, शॉट पुट, अंडर-18 में 100, 200, 400, 800, 1500, 3000 मीटर दौड़ के अलावा लंबी कूद और शॉटपुट, अंडर-20 में 100, 200, 400, 800, 1500, 3000 मीटर दौड़ होगी। जबकि पुरुष और महिला वर्ग में 100, 200, 400, 800, 1500, 3000 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप और शॉटपुट प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी।




Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट