Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चांजू में हाइड्रो प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य करने वाली निजी कंपनी ने दिखाई दबंगई

                    कंपनी की दबंगई... बिना अनुमति सड़क खोदकर 12 घंटे तक रोक दिया ट्रैफिक

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

 चांजू में हाइड्रो प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य करने वाली निजी कंपनी ने दबंगई दिखाते हुए सड़क को खोदकर 12 घंटे यातायात रोके रखा। हालांकि, इसके लिए कंपनी के पास किसी प्रकार की कोई भी अनुमति नहीं थी।कंपनी ने वीरवार रात 9:00 बजे जेसीबी लगाकर पहले लोक निर्माण विभाग की सड़क को खोद दिया और फिर शुक्रवार सुबह 9:00 बजे तक इस गड्ढे को भरा नहीं गया। इसके चलते सुबह के समय चांजू से चंबा जाने वाली दो निजी बसें रवाना नहीं हो सकीं। इन बसों में सवार दो दर्जन से अधिक सवारियों को टैक्सी में महंगा किराया चुकाकर अपने गंत्वय के लिए रवाना होना पड़ा। 

कई लोग टैक्सी का किराया चुकाने में असमर्थ होने के कारण अपने गंत्वय की तरफ ही रवाना नहीं हो पाए। उन्हें वापस अपने घर का रास्ता पकड़ना पड़ा। जब सड़क अवरुद्ध करने को लेकर निजी बस चालक-परिचालक कंपनी के कर्मचारियों पर भड़कने लगे तो उन्हें कंपनी के अधिकारियों ने हर्जाना चुकाने का आश्वासन देकर शांत करवा दिया। बसों में सफर करने वाले लोगों को टैक्सी के जरिये महंगा किराया खर्च कर सफर करना पड़ा।चांजू से शुक्रवार को सुबह 5:00 और 7:00 बजे चंबा के लिए जाने वाली बसें चांजू में ही फंसी रही। सुबह तय रूट पर नहीं निकलने के कारण बस की दिन भर की समयसारिणी बिगड़ गई। इसको लेकर जब चालक परिचालक गुस्सा करने लगे तो पैसे का लालच देकर उन्हें शांत करवा दिया गया, लेकिन आम लोगों को जो दिक्कत हुई। उसको लेकर कंपनी ने किसी प्रकार का कोई समाधान नहीं किया। हैरानी इस बात की है कि लोक निर्माण विभाग की अनुमति के बिना सड़क को कंपनी ने खोद दिया। इसको लेकर विभाग ने कंपनी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की। इसको लेकर लोग कंपनी व विभाग के बीच में जुगलबंदी की आशंका जता रहे हैं।






Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट