Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

दो गुटों में मारपीट को लेकर के मामला दर्ज

                                 लंबागांव में मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

पुलिस थाना लंबागांव में सोमवार देर रात दो गुटों में मारपीट को लेकर के मामला दर्ज हुआ है। आरोपी की पहचान महेशी कुमार गांव और डाकघर लंबागांव के रूप में हुई है। 

नूरपुर निवासी राजेश कुमार, जो कि लंबागांव में किराये के मकान में रहता है और कंगेहण में स्टोन क्रशर पर काम करता है। लंबागांव पुलिस को दी गई शिकायत में राजेश कुमार ने कहा है कि सोमवार देर शाम वह रोजाना की तरह अपर लंबागांव में सब्जी लेने आया हुआ था कि वहां पर लंबागांव निवासी महेशी कुमार सब्जी वाले से उलझा हुआ था। उतने में ही वह बिना वजह उनसे भी उलझ पड़ा और उससे और उसके साथ आए मशीन ऑपरेटर के साथ मारपीट करने लगा।राजेश कुमार ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसको जान से मारने की धमकी दी है। यहीं नहीं, आरोपी उसी समय गश्त पर आई पुलिस से भी उलझ पड़ा और मौके से भाग गया। लंबागांव पुलिस ने आरोपी महेशी कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज करके अपनी कार्रवाई आरंभ कर दी है। मामले की पुष्टि लंबागांव पुलिस के एसएचओ प्रेमपाल शर्मा ने की है।





Post a Comment

0 Comments

जल जीवन मिशन के तहत 137.47 करोड़ की किस्त जारी