Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धर्मशाला में दोपहर बाद सड़कों पर रेंगते रहे वाहन

                        पंजाब और बंगलूरू की टीम का आईपीएल मैच देखने के लिए उमड़ी भीड़ 

धर्मशाला,ब्यूरो रिपोर्ट 

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब और बंगलूरू की टीम का आईपीएल मैच देखने के लिए शाम पांच बजे के बाद से एकदम भीड़ बढ़ गई। इस वजह से सड़कों पर लंबा जाम लग गया। शाम होते ही मैक्लोडंगज में अपने-अपने होटलों में ठहरे क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला स्टेडियम की ओर से जैसे ही अपने वाहनों से निकले तो सड़कों पर लंबा जाम लग गया।इसके बाद रात को मैच खत्म होते ही शहर जाम हो गया। 

चप्पे-चप्पे पर पुलिस और होम गार्ड जवानों की तैनाती होने के बावजूद जाम इतना लंबा हो गया कि कोतवाली बाजार के फव्वारा चौक से पुलिस मैदान तक वाहनों की एक तरफा लंबी कतार लग गई। इससे पहले शाम पांच बजे के बार पूरा धर्मशाला शहर वाहनों से जाम हो गया। सबसे अधिक भीड़ मैक्लोडंगज से धर्मशाला आने वालों की थी।वहीं, पालमपुर और गगल की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जैसी ही सड़कों पर भीड़ बढ़ने लगी तो पुलिस ने ट्रैफिक प्लान से हिसाब से वनवे व्यस्था को चालू किया और वाहनों को आने-जाने दिया। वीरवार शाम पांच बजे के बाद कोतवाली बाजार, कचहरी चौक और स्कूल शिक्षा बोर्ड कार्यालय सहित अन्य चौक पर काफी जाम लगता रहा।वहीं, मैच खत्म होने के बाद एक बार फिर भारी भीड़ और सड़कों पर जाम से पुलिस को दो-चार होना पड़ा। वहीं, स्मार्ट रोड के काम ने भी लोग खूब परेशान किए।





Post a Comment

0 Comments

मई माह में कोटी की चढ़ाई नहीं चढ़ पाया था ट्रेन सेट