Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मूसलाधार बारिश से किसान चाहकर भी मक्की की बिजाई नहीं

                                                    बारिश से खेतों में नमी से रुकी मक्की की बिजाई

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

जिले के ऊपरी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश से किसान चाहकर भी मक्की की बिजाई नहीं कर पा रहे हैं। मूसलाधार बारिश और उसके बाद खेतों में ज्यादा नमी होने की वजह से इस प्रकार की नौबत आई है।ऐसे में किसान आगामी समय को लेकर काफी चिंतित हैं। किसानों का मानना है कि इन दिनों ऊपरी क्षेत्रों में मक्की की बिजाई शुरू हो जाती है। यह सीजन मक्की की बिजाई का है, लेकिन मूसलाधार बारिश के बाद किसान चाह कर भी मक्की की बिजाई नहीं कर पा रहे हैं।

किसानों में भीम राज, पवन कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजीव, किशन चंद और खेमराज का कहना है कि टेपा, बैरागढ़ सहित ऊपरी क्षेत्रों में अप्रैल में दूसरे सप्ताह से मक्की की बिजाई शुरू करते हैं। एक सप्ताह के भीतर बिजाई की काम पूरा हो जाता है। इस बार बारिश ज्यादा होने के कारण किसान अभी तक मक्की की बिजाई शुरू नहीं कर पा रहे हैं।कहा कि अब मक्की की बिजाई का सीजन खत्म होने वाला है। इससे उनकी दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। किसानों ने कहा कि वे मक्की की फसल से ही अपनी आजीविका चलाते हैं। ऐसे में अगर समय पर मक्की की बिजाई का कार्य नहीं हुआ तो अच्छी फसल नहीं हो सकती है। अच्छी फसल न होने से मक्की की फसल बेचना तो दूर, अपने के लिए भी मक्की बाजार से खरीदकर लानी पड़ सकती है। उधर, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. कुलदीप धीमान का कहना है कि यह सीजन ऊपरी क्षेत्रों में मक्की की बिजाई करने का है। बारिश मक्की की बिजाई के लिए अच्छी नहीं हैं।






Post a Comment

0 Comments

एक महिला कैदी की संदिग्ध हालात में मौ#त