Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पुलिस कर्मचारी को खनन माफिया की ओर से अगवा करने का मामला

                                                        पुलिस ने टिपर और जेसीबी लिए कब्जे में

सोलन,ब्यूरो रिपोर्ट 

बीबीएन क्षेत्र में खनन माफिया की ओर से पुलिस कर्मी, खनन विभाग के कर्मी को अगवा करने के मामले में पुलिस ने खनन कार्य में प्रयोग किए गए जेसीबी व टिपर को कब्जे में कर लिया है। पुलिस ने खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही अपहरण करने की धारा भी लगाई।पुलिस के अनुसार खनन विभाग के सहायक निरीक्षक सत्यदेव को पंजाब बॉर्डर पर स्थित दभोटा में अवैध खनन की सूचना मिली। सूचना के आधार पर वह और एक पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे। 

जहां पर एक जेसीबी और टिपर को मौके पर अवैध खनन के कार्य में संलिप्त पाया गया। सहायक निरीक्षक ने कार्रवाई शुरू की उतने में खनन माफिया वहां आ गया और अपनी जेबीसी व टिपर इन लोगों के कब्जे से लेकर अपने चालकों को बैठा कर वहां से ले गए। अपनी गाड़ी में सहायक निरीक्षक को बैठा कर पंजाब की ओर ले गया। पुलिस कर्मी ने दभोटा चौकी को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आई। पुलिस के आने से सूचना मिलने के बाद सहायक निरीक्षक को भरतगढ़ के समीप रायल ढाबे के बाहर छोड़ दिया।एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि अवैध खनन में प्रयोग की गई जेसीबी व टिपर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने खनन अधिनियम के तहत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अपहरण की धारा भी शामिल कर दी है। जल्द ही इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।





Post a Comment

0 Comments

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे प्रदेश भर में तीन चुनावी रैलियां