Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पावर हाइड्रो प्रोजेक्ट चांजू-तीन की बियर साइट में पत्थर गिरने से परिवार का इकलौता सहारा चला गया

                                                  दुर्घटना में छिन गया परिवार का इकलौता सहारा

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

पावर हाइड्रो प्रोजेक्ट चांजू-तीन की बियर साइट में पत्थर गिरने से परिवार का इकलौता सहारा चला गया। दो बहनों का लाडला भाई तो माता पिता की आंख का इकलौता तारा इस हादसे में मौत के घाट चढ़ गया।बहनें जिस भाई के सिर पर सेहरा सजाने को लेकर सपने देख रही थीं, अब उनका यह सपना कभी भी पूरा नहीं हो पाएगा। जिस भाई के सिर पर उन्होंने सेहरा सजाने के लिए सोच रखी थी। अब वह भाई उनके बीच में ही नहीं रहा। हादसे में परिवार का भरण पोषण करने वाला सहारा भी चला गया। 

शुक्रवार शाम को जैसे ही परिजनों को इस दुखद घटना का पता चला तो उनके पैरों के तले से जमीन खिसक गई। जिस बेटे के घर आने की राह ताकी जा रही थी, परिवार को उसी बेटे का शव लाने के लिए तीसा रवाना होना पड़ा। मृतक शिव कुमार की दो बहनें और माता पिता थे। बहनों की शादी हो चुकी थी। अब परिवार उसकी शादी को लेकर योजनाएं बना रहा था। हालांकि, अभी तक उसका रिश्ता भी नहीं हुआ था, लेकिन परिवार आगामी महीनों में उसकी शादी को लेकर लड़की देखने की पूरी योजना में था। इससे पहले कि उसकी शादी हो पाती, काम के दौरान घटी दर्दनाक घटना में उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की खबर से जहां पूरा परिवार स्तब्ध रह गया तो क्षेत्र में भी शौक की लहर दौड़ गई है।





Post a Comment

0 Comments

मकान में लिफ्ट लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी