Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शिमला में एंबुलेंस चालक को चरस के साथ किया गिरफ्तार

                                              लालपानी में एंबुलेंस से चरस बरामद, चालक गिरफ्तार

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

पुलिस ने राजधानी शिमला में एंबुलेंस चालक को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आपात स्थिति में मरीजों के लिए जीवनदायिनी साबित होने वाली एंबुलेंस में चरस मिलने से पुलिस भी हैरत में है। शहर में एंबुलेंस में चरस मिलने का यह पहला मामला है। पुलिस ने एंबुलेंस को कब्जे में ले लिया है। 

पुलिस के मुताबिक सदर थाना के तहत खलीनी-टुटीकंडी मार्ग पर लालपानी के पास रात को नाका लगाया था। इस दौरान यहां से गुजरने वाले वाहनों की नियमित रूप से चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान देर रात आईएसबीटी से खलीनी की ओर एक एंबुलेंस आई जिसे दस्तावेजों की जांच के लिए रोका गया।पुलिस के मांगने पर जब चालक ने दस्तावेज दिए तो उसमें चरस की बदबू आई। इससे पुलिस की टीम को चालक पर शक हुआ और उन्होंने वाहन की गहनता से जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान पुलिस ने गाड़ी के डैशबोर्ड समेत जगह-जगह छिपाई गई चरस को बरामद किया। चरस का वजन करने पर वह करीब 1.55 ग्राम निकली।

 पुलिस ने चालक दुष्यंत कुमार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा चरस तस्करी में इस्तेमाल हो रही एंबुलेंस को भी कब्जे में ले लिया है।पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया। पुलिस आगामी जांच में यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि आराेपी चरस की खेप कहां से लेकर आया था और कहां ले जाने की फिराक में था। पुलिस के मुताबिक यह एंबुलेंस सामाजिक संस्था की ओर से संचालित की जा रही है। यह एंबुलेंस शहर में ही रोगियों को अस्पताल ले जाने का काम करती थी। एंबुलेंस में चरस बरामद होने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि रोगी वाहनों में कहीं नशा तस्करी का धंधा तो नहीं चल रहा है। इसको लेकर पुलिस की नजर अब शहर में सामाजिक संस्थाओं की ओर से चलाई जा रहे रोगी वाहनों पर भी रहेगी। 






Post a Comment

0 Comments

21 शृंगार कर नागा संन्यासियों ने अमृत स्नान की लगाई डुबकी