Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अवैध खनन करने बालों से बसूला 40000

                                                       अवैध खनन करने वालों पर बड़ी कारवाही 

बड़ुखर,रिपोर्ट अश्वनी चौधरी 

फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते रे पुलिस चोंकी  के आते क्षेत्र में व्यास दरिया के किनारे अवेद रूप से कर रहे पांच ट्रेक्टर, दो टीपर जो कि बिना एम फार्म के जा रहे थे जीने भारी जुर्माना किया गया !

बताते चले कि इस एक सप्ताह में पुलिस चोंकी पर्वहारी विकास दीप द्वारा दूसरी बार अवेद खनन करने वालों पर बड़ी कारवाही की गई है इस से पहले रात के अंधेरे में पंजाब के स्टोन क्रेशरों द्वारा अवेद रूप से हिमाचल की सीमा में अवेद खनन किया जा रहा था !

जिसकी भनक लगते ही चौकी प्रभारी द्वारा दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर एक jcv ओर एक टीपर को माइनिंग करते हुए मोके से पकड़ लिया गया जो कि अभी तक रे चोंकी की शोभा बढ़ा रहे है। इस बारे जब चोंकी प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस प्रकार के अवेद खनन माफिया को किसी प्रकार से बक्श नही जाएगा और रात के अंधेरे में पंजाब के क्रेशरों को हिमाचल की सीमा पर नही करने दिया जाएगा।






Post a Comment

0 Comments

 संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण का विरोध प्रदेशभर में शुरू