Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बैजनाथ के बीड़ की रहने वाली बेटी ने प्रदेश व क्षेत्र में चमकाया अपना व अपने माता-पिता का नाम

       बैजनाथ के बीड़ की रहने वाली बेटी ने प्रदेश व क्षेत्र में चमकाया अपना व अपने माता-पिता का  नाम

बैजनाथ,रिपोर्ट रितेश सूद और शुभम सूद 

उप मंडल बैजनाथ के विश्व विख्यात पैराग्लाइडिंग साइट की लैंडिग साइट की रहने वाली एकता ठाकुर पुत्री संजय कुमार, माता मंजू देवी कि पुत्री ने प्रदेश के साथ-साथ अपने  क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है एकता ठाकुर से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनकी कॉलेज की पढ़ाई चामुंडा इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंस एंड नर्सिंग कॉलेज मोहल जिला कुल्लू से हुई है एकता ने बताया कि उनकी सिलेक्शन नर्सिंग लेफ्टिनेंट के रूप में पुणे में हुई है उन्होंने बताया कि इस सफलता को पाने के लिए उन्होंने दिन-रात पढ़ाई करके अपने माता-पिता का नाम वह अपने गुरुजनों का नाम रोशन किया है इसका पूरा श्रेय उन्होंने अपनी माता व पिता जी को दिया है।




Post a Comment

0 Comments

 बच्चों के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर निरीक्षण अभियान शुरू