Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जे पी सदस्य नबी ठाकुर की गाड़ी की तोड फोड को पुलिस प्रशासन हलके में न ले :- प्रवीन कुमार

                                           पालमपुर को किसी भी सूरत में जहानाबाद न बनने दिया जाए

पालमपुर,रिपोर्ट बलजीत शर्मा 

देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले रण्बांकुरो की इस वीर धरती एवं पवित्र देव भूमि पालमपुर को इस तरह के कृत्यों से कलंकित होने से बचाया जाए । यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि पालमपुर को किसी भी सूरत में जहानाबाद न बनने दिया जाए ।

पुलिस की वर्दी का खोफ कैसा होता है ऐसे दुराचारी असामाजिक तत्वों को भय होना चाहिए । पूर्व विधायक ने कहा लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत एक चुनी हुई जिला परिषद सदस्या की जिस क्रूरता के साथ असामाजिक तत्वों ने गाडी को भारी नुकसान पहुंचा कर तोड़ फोड़ की है इस घटना की जितने कटु शब्दों में भर्त्सना की जाए कम है। पूर्व विधायक ने उदाहरण देते हुआ कहा इस घटना की नबी ठाकुर को कितनी ठेस पहुँची होगी इसका अन्दाजा इसी से लगाया जा सकता है जव हम अपनी गाड़ी में सफर कर रहे होते हैं ओर सड़क के खडडे में जव धडाम सा झटका लगता है तो सीने में तो चोट का आभास होते ही हम एकदम गाडी से उतर कर देखते हैं कि कह गाड़ी को आंच तो नहीं आई । ऐसी पीड़ा होती है अपनी नेक कमाई से खरीदी हुई चीज की । पूर्व विधायक ने कहा यह घटना एक किस्म के मर्डर को अन्जाम देने जैसी लगती है । इसकी बडी मुस्तेदी के साथ जाँच पड़ताल करके ऐसे हमलावरों को किसी शिनाख्त करके किसी भी सूरत में न बक्सा जाए ।







Post a Comment

0 Comments

सीमेंट कंपनियों ने 20 दिन में दूसरी बार सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी की