Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक श्रद्धालु की मौ#त

                       भरमौर-पठानकोट मार्ग पर मणिमहेश जा रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त

चम्बा,ब्यूरो रिपोर्ट 

भरमौर-पठानकोट हाईवे पर श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। जिनका उपचार सिविल अस्पताल डलहौजी में चल रहा है। हादसा शनिवार अल सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हुआ। 

मृतक की पहचान 40 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र जयवीर सिंह निवासी मकान नंबर 11393, नया सुभाष नगर, गली नं. 6 बस्ती जोधवाल लुधियाना (पंजाब) के रूप में हुई है। जबकि, हादसे के अन्य घायलों की पहचान चालक संदीप कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी वार्ड नं. 1, माता काली नगर फिलौर जालंधर (पंजाब), 36 वर्षीय कर्ण पुत्र प्रेम कुमार निवासी डॉक्टर आंबेडकर कॉलोनी गाड़ा रोड फिलौर जालंधर (पंजाब) और 32 वर्षीय राहुल कुमार प्रेम कुमार निवासी डॉक्टर आंबेडकर कॉलोनी गाड़ा रोड फिलौर जालंधर (पंजाब) के रूप में हुई है।

 लंबे सफर के दौरान सुबह के समय चालक को नींद की झपकी आना का क्यास भी हादसे की वजह बताई जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सभी दोस्त पवित्र मणिमहेश यात्रा के 26 अगस्त 2024 को होने वाले छोटे शाही न्हौण के दौरान पवित्र डल में डुबकी लगाने की इच्छा लेकर घर से निकले थे। शनिवार की अल सुबह भरमौर-पठानकोट हाईवे पर पेट्रोल पंप बनीखेत व लाहड़ के बीच तलगुट गांव के समीप अचानक वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे से नीचे लुढ़ता हुआ झाड़ियों में जा फंसा। हादसे की आवाज सुन कर लोग दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे।

 उन्होंने घायलों को वाहन से निकाल कर डलहौजी अस्पताल पहुंचाया साथ ही पुलिस को इस बारे इतलाह दी। डलहौजी अस्पताल में डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने संदीप कुमार को मृत करार दिया। जबकि, अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार देकर दाखिल कर लिया गया। पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर शवगृह में रखवाया। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस देखरेख में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। उधर, पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि हाईवे पर तलगुट गांव के समीप हुई कार दुर्घटना में एक श्रद्धालु की मौत हुई है। जबकि, हादसे में तीन घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस टीम भी मामले की जांच में जुट गई है।





Post a Comment

0 Comments

 संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण का विरोध प्रदेशभर में शुरू