Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने की कड़ी कार्यवाही

                                            विद्यार्थियों से अश्लील हरकतें करने वाला शिक्षक निलंबित

धर्मशाला,ब्यूरो रिपोर्ट 

छात्रों के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोपी शिक्षक को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने निलंबित कर दिया है। आरोपी शिक्षक के 48 घंटे से ज्यादा पुलिस हिरासत में रहने के कारण निदेशालय ने ये आदेश दिए हैं।

शनिवार को शिक्षा खंड धर्मशाला एक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में तैनात टीजीटी शिक्षक के खिलाफ स्कूल के बच्चों ने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर अश्लील हरकतें करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद चाइल्ड लाइन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।पुलिस टीम और चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों से शिकायत के बारे में पूछताछ की थी, जिसमें स्कूल के अधिकतर बच्चों ने उनके खिलाफ बयान दिए।

इसके बाद शिक्षक को पुलिस ने 31 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था। उसे 1 सितंबर को कोर्ट में पेश गया था, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया। स्कूल में हुई इस वारदात की रिपोर्ट प्रारंभिक शिक्षा विभाग कांगड़ा की ओर से निदेशालय भेजी थी। अब प्रारंभिक शिक्षा के निदेशक आशीष कोहली ने शिक्षक को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।






Post a Comment

0 Comments

 बच्चों के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर निरीक्षण अभियान शुरू