Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ब्लॉक टीवी फॉर्म की मीटिंग एसडीएम मीटिंग हॉल में हुई सम्पन्न

                                               बीएमओ गोपालपुर द्वारा एसडीएम का स्वागत किया गया 

पालमपुर,ब्यूरो रिपोर्ट 

ब्लॉक टीवी फॉर्म की मीटिंग एसडीम पालमपुर  नेत्र मेती की अध्यक्षता में एसडीएम मीटिंग हॉल में संपन्न हुई जिसमें बीएमओ गोपालपुर ने उनका स्वागत किया। भिन्न-भिन्न विभागों से आए हुए लोगों ने भाग लिया। 

जिसमें ब्लॉक टीवी सुपरवाइजर सूची शर्मा ने टीवी के बारे में लोगों को बताया आपने ब्लॉक का डाटा सभी विभागों से आए हुए कर्मचारियों के साथ सांझा किया।  ब्लॉक मीटिंग में तीन टीवी चैंपियन सुषमा सनी और बबीत ने भाग लिया।


सुषमा और सनी ने अपने अनुभव सांझा किया एसडीम पालमपुर नेत्र मेती ने सभी से निक्षा मित्र बनने का आग्रह किया और स्वयं एक पेशेंट को न्यूट्रिशन किट दी  डॉ संजय ने सभी को टीवी के लक्षण उपाय और निदान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।सूची शर्मा ने सभी आए हुए लोगों का धन्यवाद किया। 





Post a Comment

0 Comments

कूड़ा एकत्रीकरण की तरह मार्गों में झाड़ू व नालियों की सफाई की भी व्यवस्था सुनिश्चित करे नगर निगम