Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धर्मशाला स्टेडियम में फिर से आईपीएल के कुछ मैच होने की उम्मीद

                                          हिमाचल के धर्मशाला में अगले साल हो सकते हैं आईपीएल के दो मैच

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

अगले साल होने वाले सीजन में धर्मशाला स्टेडियम में फिर से आईपीएल के कुछ मैच होने की उम्मीद जगी है। यहां कम से कम दो मैच होने की संभावना है। 

आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल के तीसरी बार गवर्निंग काउंसिल के सदस्य चुने जाने से ऐसी उम्मीद की जा रही है।यह भी तय माना जा रहा है कि अरुण तीसरे वर्ष भी आईपीएल चेयरमैन रहेंगे।  बता दें कि अरुण के आईपीएल चेयरमैन बनने के बाद धर्मशाला में करीब 10 सालों बाद आईपीएल के मैचों का आयोजन हुआ था। 



वहीं, दो सीजन से धर्मशाला स्टेडियम को पंजाब की टीम ने अपना दूसरा होम ग्राउंड बनाया है।इसके अलावा पिछले साल स्टेडियम में एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप के पांच मैचों का आयोजन हुआ था। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल सदस्य के चुनाव में आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल फिर से निर्विरोध चुने गए हैं।




Post a Comment

0 Comments

 रूस और यूक्रेन युद्ध से हिमाचल के धागा उद्योग पर संकट