Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

23 नवंबर से कुंजम दर्रा आधिकारिक तौर पर बंद

                                  आपदा की घटनाओं को रोकने के लिए लिया बड़ा फैसला 

कुल्लू,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश में लाहौल को स्पीति से जोड़ने वाला 14,900 फीट ऊंचा कुंजम दर्रा 23 नवंबर से आधिकारिक तौर पर बंद हो जाएगा।

 लाहौल-स्पीति के ऊपरी इलाकों में अत्याधिक ठंड पड़ने से दर्रों में सड़कों पर पानी जमने के कारण आपदा की घटनाओं को रोकने और यात्रियों के फंस जाने की स्थिति को देखते हुए उपायुक्त लाहौल और स्पीति राहुल कुमार ने 19 नवंबर से लाहौल-स्पीति को जोड़ने वाला कोकसर से लोसर एनएच-505 पर सड़क, दारचा-सरचू एनएच-तीन पर और दारचा-शिंकुला सड़क मार्ग पर यातायात की आवाजाही को अगली सूचना तक रोक दिया गया है।


बता दें कि एनएच-505 पर ग्राम्फू लोसर में, कुंजुम टॉप पर बर्फबारी के कारण कई यात्री फंस जाते हैं और बचाव अभियान बचावकर्मियों के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण/जोखिम भरा हो जाता है। ऐसे में उपायुक्त राहुल कुमार ने नोटिफिकेशन जारी आदेश दिए हैं कि 23 नवंबर, 2024 से एनएच-505 पर ग्राम्फू लोसर पर यातायात के लिए बंद रहेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51 के प्रावधान लागू होंगे, जिसमें 1 वर्ष तक की कैद या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।



Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र