Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

कोटला कलां रेलवे फाटक के पास नशे के खिलाफ हुई एक बड़ी कार्रवाई

                                                पंजाब के दो युवक 32 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

पुलिस थाना सदर की टीम ने कोटला कलां रेलवे फाटक के पास नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 32 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अनु और गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है, दोनों निवासी जैद भुलथ, कपूरथला (पंजाब) के रहने वाले हैं। 

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार बीती रात पुलिस थाना ऊना की टीम ने कोटला कलां रेलवे फाटक के पास नाका लगाया हुआ था। रात करीब 9:40 बजे ऊना की तरफ से एक कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने उस कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार युवकों ने नाका तोड़ने की कोशिश करते हुए कार को तेजी से भगा दिया।ट्रैफिक जाम के कारण कार सवार युवक आगे नहीं बढ़ पाए और पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।


 इसके बाद पुलिस टीम ने कार की सघन तलाशी ली तो डैशबोर्ड से 32 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह चिट्टा कहां से लाया गया और इसे किसे सप्लाई किया जाना था। पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस की टीमें लगातार सक्रियता से कार्य कर रही हैं। अभी तक पकड़े गए सभी तस्करों के पूछताछ चल रही है।


उनसे जुड़े रैकेट का पर्दाफाश करना पुलिस की प्राथमिकता है।ऊना में चिट्टा का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ रही है। कुछ युवा रातोंरात अमीर बनने के चक्कर में नशे के कारोबार में उतर रहे है। स्थिति यह है कि बीते आठ दिन में ऊना जिले में करीब 150 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया है। इसमें से दो मामले गगरेट, एक हरोली और एक ऊना क्षेत्र में पकड़ा गया। हालांकि पुलिस प्रशासन चिट्टे नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए है। मगर ऊना जिला के कई प्रवेश द्वार पंजाब से सटे होने के कारण पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं।




Post a Comment

0 Comments

महाराजा संसार चन्द के किले की दुर्दशा को लेकर इन्साफ संस्था ने लिखा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को पत्र