Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

न्यायालय ने आरोपी कैशियर का दो दिन और बढ़ाया पुलिस रिमांड

                                           आरोपी कब से कर रहा था लोगों के खातों में हेर-फेर

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

 जिला मुख्यालय धर्मशाला के कोतवाली बाजार स्थित एसबीआई बैंक में ग्राहकों के बैंक खातों से 54.64 लाख रुपये की राशि गबन करने का आरोपी कैशियर ऑनलाइन सट्टे और ट्रेडिंग में गबन की राशि को लगाता था। आरोपी ग्राहकों के खातों से कब से राशि लगा रहा था, इस दिशा में पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। 

वहीं, जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी करीब डेढ़ साल पहले ही पंजाब से ट्रांसफर होकर धर्मशाला पहुंचा था। ऑनलाइन ट्रेडिंंग और सट्टे में राशि लगाने के लिए खाताधारकों के खातों से इस तरह से हेरा-फेरी करता था जिससे कि लोग उस पर ध्यान ही नहीं दे पाते थे। तीन दिन के पुलिस रिमांड पर गए आरोपी का दो दिन रिमांड बढ़ा दिया गया है।कोतवाली बाजार स्थित बैंक की शाखा में तैनात कैशियर की हेराफेरी का मामला सामने आने के बाद प्रबंधन की ओर से पुलिस थाना में शनिवार को शिकायत दर्ज करवाई थी। 



हालांकि बैंक की ओर से आरोपी से पहले ही गबन की गई राशि को रिकवर कर चुकी है। पुलिस अब जांच कर रही है कि आरोपी ने कब से खातों में हेर-फेर कर राशि को ऑनलाइन सट्टे और ट्रेडिंग में लगाना शुरू किया था। आरोपी ने पहले अपनी भी राशि गंवाई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी कैशियर अकेला ही इस मामले में संलिप्त था अथवा कोई और कर्मी की संलिप्तता तो इस मामले में नहीं है।उधर, एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया कि आरोपी बैंक कैशियर का न्यायालय ने दो दिन पुलिस रिमांड बढ़ाया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है कि कब से आरोपी ने खातों से पैसे का गबन करना शुरू किया था। आरोपी के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है।





Post a Comment

0 Comments

544 सरकारी स्कूलों में आम जनता के लिए बनाएं जाएंगे रीडिंग रूम