Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सरकार ने दो एचएएस अफसरों के किये तबादले

                              सचिवालय सेवाओं के तीन पदोन्नत अधिकारियों को सौंपे विभाग

शिमला,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश सरकार ने दो एचएएस अफसरों के तबादले किए हैं। प्रोजेक्ट आफिसर आईटीडीपी केलांग मनोज कुमार तीन को एसडीएम उदयपुर नियुक्त किया गया है।

 एसडीएम उदयपुर केशव राम को मेडिकल कॉलेज चंबा में संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्ति दी गई है। एसी टू डीसी लाहौल-स्पीति संकल्प गौतम को प्रोजेक्ट आफिसर आईटीडीपी केलांग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।



राज्य सचिवालय सेवाओं के तीन अधिकारियों को पदोन्नति के बाद नए विभाग सौंपे गए हैं। अवर सचिव राजीव चौहान को योजना, अमर चंद को गृह और राजेश शर्मा को सचिवालय प्रशासन विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई हैं। इनके अलावा उपसचिव किरण गुप्ता को वित्त विभाग में तैनाती दी गई है।





Post a Comment

0 Comments

544 सरकारी स्कूलों में आम जनता के लिए बनाएं जाएंगे रीडिंग रूम