Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अवै@ध रूप से लदी लकड़ी की सात पिकअप ट्राला गाड़ियों को किया कब्ज़े में

                                               वन विभाग की टीम ने नाकाबंदी के दौरान की कार्रवाई

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

 वन विभाग ने अंब और चिंतपूर्णी के तहत बिना परमिट व दस्तावेज के अवैध रूप से लदी लकड़ी की सात पिकअप ट्राला गाड़ियों को पकड़ा है। यह कार्रवाई वन विभाग ने वीरवार सुबह और बुधवार शाम को अमल में लाई है। इन गाड़ियों में वन विभाग ने करीब 14 से 15 टन लकड़ी को गाड़ियों सहित कब्जे में लिया है।

सभी गाड़ियां में भरी लकड़ी प्रदेश के दूसरे जिलों से लाई जा रही थी, जो गगरेट-होशियारपुर मार्ग से होकर पंजाब में बेचने के लिए लेकर जा रही थीं। वन विभाग ने वन क्षेत्र अंब के तहत 2 और चिंतपूर्णी के तहत 5 गाड़ियों को नाकाबंदी के दौरान पकड़ा है। वन विभाग के अनुसार जब इन गाड़ियों के चालकों से लकड़ी संबंधी दस्तावेज मांगें गए तो उनके पास न कोई परमिट पाया गया और न ही कोई दस्तावेज मौजूद था। इन गाड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग की दो से तीन सदस्यीय 4 टीमों ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई की है।

 चिंतपूर्णी के तहत सिद्ध चलेड़ में पकड़ी गई 5 गाड़ियों के चालकों की पहचान रजत चौधरी निवासी समाली बनखंडी जिला कांगड़ा, अनूप कुमार निवासी रजल तहसील व जिला कांगड़ा, सुरजीत कुमार निवासी ज्वालामुखी जिला कांगड़ा, गोपाल सिंह निवासी सरोही चौतड़ा जोगिंद्रनगर जिला मंडी, अनीश कुमार निवासी ज्वालामुखी जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। इसके अलावा अंब के तहत नैहरियां रोड अंब में पकड़ी दो गाड़ियों के चालकों की पहचान बलवंत सिंह निवासी काटो तहसील ज्वालामुखी जिला कांगड़ा और विक्रांत निवासी रेंट डावला जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। विभाग की टीम ने बुधवार देर शाम अंब के नैहरियां में नाका लगा रखा था। इसी दौरान कांगड़ा से आ रहे दो ट्रकों को जांच पड़ताल से रोका गया तो गाड़ियों में मौजूद बलवंत सिंह निवासी ज्वालाजी व विक्रांत कांगड़ा के पास कोई परमिट व अन्य जरूरी दस्तावेज नहीं मिले। 

विभाग की टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वन विभाग अंब के रेंजर अभिनाश ने बताया कि नाके के दौरान अवैध रूप से ले जा रही लकड़ी के दो पिकअप गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है।डीएफओ सुशील राणा ने बताया कि विभाग ने पिकअप गाड़ियों में भरी लकड़ी के मालिकों को परमिट व दस्तावेज लेकर कार्यालय में पेश होने के निर्देश दिए हैं। जिस लकड़ी का परमिट व दस्तावेज वन विभाग को नहीं मिलता है तो विभाग अपने स्तर पर जांच करेगा कि लड़की सरकारी जंगल से काटी गई है या किसी निजी भूमि से। इसके लिए लकड़ी कटान वाले क्षेत्र में विभाग की टीमें मौके पर जाकर जांच-पड़ताल करेंगी।




Post a Comment

0 Comments

544 सरकारी स्कूलों में आम जनता के लिए बनाएं जाएंगे रीडिंग रूम