Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बेलचा माफिया ट्रैक्टरों द्वारा खनन को दिया जा रहा है अंजाम

                        बेलचा माफिया खड्डो का सीना छलनी करके अवैध खनन को दे रहे है अंजाम 

ज्वाली,रिपोर्ट राजेश कतनौरिया 

हिमाचल प्रदेश में एक तरफ तो सरकार ने अवैध खनन पर पाबंदी लगाने की पूरजोर कोशिश की है तो तो वहीं दूसरी तरफ बेलचा माफिया ट्रैक्टरों द्वारा खूब खनन किया जा रहा है। पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत कोटला, मिनि हरिद्वार ज्वाली, देहर खड्ड, मैरा खड्ड,  सहित कई खड्डो में हर रोज सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रालियां बेलचा माफिया भरकर खड्डो का सीना छलनी करके अवैध खनन कर रहा है।

वंही जवाली  उपमंडल में ज्यादातर खनन माफियाओं ने सड़कों के किनारे या सरकारी भूमि पर अवैध खनन से रेत बजरी के बड़े-बड़े ढेर लगाकर डंप किये हुए है। देखने की बात यह है कि यह जो बेलचा माफिया ट्रैक्टरों से खनन कर रहे हैं । ज्यादातर ट्रैक्टरों के नंबर प्लेटे ही गायब हैं। तो वंही ट्रैक्टर चालक भी बिना ड्राइविंग लाइसेंस से इन ट्रैक्टरों को चला रहे हैं। स्थानीय बुद्धिजीवी लोगों ने कहा है कि दुर्भाग्य वश कोई ट्रैक्टर से हादसा हो जाता है।तो ना ही ट्रैक्टर का नंबर है और ना ही ट्रैक्टर चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस होता है तो आखिर जिम्मेवारी किसकी हैसूत्रों से पता चला है कि अवैध खनन करने वाले बेलचा माफिया राजनीतिक संरक्षण के तहत ही इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं।


जिससे कि पुलिस प्रशासन और खनन बिभाग भी इन बेलचा माफियाओं पर हाथ डालने से कतराते है लोगों का कहना है कि उन्होंने कहा कि नेताओं के डर से और चापलूसी की वजह से अवैध खनन करने वालो पर पुलिस प्रशासन व खनन विभाग कार्रवाई नहीं करता।लोगों का कहना है कि खनन माफियाओं ने  अब तो  ट्रैक्टर से साथ जेसीवी कि तरह पंजे लगाकर रखे हुए है। जिससे पेयजल स्कीमों का काफी नुकसान हो रहा है। जल का स्तर काफी नीचे चला गया है।लोक निर्माण विभाग उपमण्डल लंज के तहत गज खड़ पर बना पुल के पिल्लरों के बेस सामने निकल आए है।अगर भविष्य में यही हाल रहा तो इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते है। 


इस बारे में एसपी काँगड़ा शालिनि अग्निहोत्री से जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि पुलिस हर रोज बेलचा माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर चालान करती है। बिना लाइसेंस व कागजात के घूम रहे ट्रैक्टरों को जब्त करने के आदेश भी पुलिस को दिए गए है।उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने बालों को बक्शा नहीं जाएगा। स्थानीय विधायक एवं कृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि अगर अवैध खनन सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।




Post a Comment

0 Comments

544 सरकारी स्कूलों में आम जनता के लिए बनाएं जाएंगे रीडिंग रूम