Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मौसम के हिसाब से जिला उपायुक्त करेंगे 47 छुट्टियां तय,जानिए पूरा शेड्यूल

                                              आखिर किस बाबत मांगे शिक्षा विभाग ने सुझाव 

काँगड़ा,ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश वाले सरकारी स्कूलों के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का छुट्टियों का संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। 

इसके अनुसार सरकारी स्कूलों में अब मौसम के हिसाब से जिला उपायुक्त 47 छुट्टियां तय करेंगे। 15 दिनों के भीतर शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों से इस बाबत सुझाव और आपत्तियां मांगे गए हैं। जनवरी में छुट्टियों का फाइनल शेड्यूल जारी होगा। इसके तहत ग्रीष्मकालीन स्कूलों की छुट्टियों में ज्यादा बदलाव होगा। त्योहारी छुट्टियां पूर्व की तरह रहेंगी। शीतकालीन स्कूल भी पहले की तरह ही 1 जनवरी से 11 फरवरी तक बंद रहेंगे। 

शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने सोमवार को उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशकों को छुट्टियों का संभावित शेड्यूल जारी किया है।शिक्षा सचिव ने बताया कि राज्य के सरकारी स्कूलों के लिए छुट्टियों का मामला पिछले कुछ समय से सरकार के विचाराधीन था। उचित विचार-विमर्श के बाद कुछ निर्देशों के साथ एक संभावित छुट्टियों का कार्यक्रम तैयार किया गया है। 


सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि छुट्टियों के शेड्यूल को अंतिम रूप देने से पहले इन निर्देशों को व्यापक रूप से प्रसारित किया जाएगा, जिससे अभिभावक, विद्यार्थी, शिक्षक, उपनिदेशक आदि की प्रतिक्रिया, राय प्राप्त की जा सके। इस पर विभिन्न हितधारक 15 दिन के भीतर अपनी प्रतिक्रिया व राय दे सकेंगे। इसके बाद सभी प्रतिक्रियाओं को 15 जनवरी से पहले टिप्पणियों के साथ विभाग को भेजने को कहा गया है।




Post a Comment

0 Comments

Himachal News: एचएएस में तीन तहसीलदारों को पदोन्नति, अनिल कुमार बने मुख्यमंत्री के उपसचिव