Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

2.91 करोड़ रुपये खर्च होंगे नकड़ोह खड्ड पर पुल का निर्माण कार्य में

                                60 मीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य अगले 6 माह में पूरा कर लिया जाएगा

ऊना,ब्यूरो रिपोर्ट 

गगरेट उपमंडल में दौलतपुर चौक से मुबारिकपुर वाया भद्रकाली नकड़ोह खड्ड पर 2.91 करोड़ रुपये की लागत से 60 मीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। 

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता इंजीनियर एचजी. कौशल ने बताया कि इस पुल का निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूरा किया जाएगा। पुल का निर्माण कार्य अगले 6 माह में पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए आधुनिक तकनीक और गुणवत्ता मानकों का पालन किया जा रहा है। निर्माण कार्य के लिए सभी आवश्यक तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई थी। 


पुल के निर्माण से गगरेट उपमंडल की दर्जनभर से अधिक पंचायतों के लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा। अब तक इस क्षेत्र के लोगों को खड्ड पार करने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, खासकर बरसात के मौसम में। यह पुल न केवल स्थानीय निवासियों को राहत देगा बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति देगा। 


स्थानीय लोग और पंचायत प्रतिनिधि पुल का निर्माण कार्य शुरू होने से उत्साहित हैं। समाजसेवी संजय पुर्जा, भद्रकाली के प्रधान दलविंदर बबली, पूर्व प्रधान राम कुमारी, बालक राम, कुलदीप शर्मा, सक्षम शर्मा तथा रजनीश कुमार ने सरकार और लोक निर्माण विभाग का आभार व्यक्त किया है। पुल के निर्माण से क्षेत्र के गांवों को मुख्य मार्गों से बेहतर संपर्क मिलेगा, जिससे विकास के नए द्वार खुलेंगे।


Post a Comment

0 Comments

सुक्खू सरकार ने आपदा प्रभावितों को जारी किए 403 करोड़ रुपये